राजकीय कन्या महाविद्यालय सोलन के प्रवक्ता दलीप वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘ ब्रहमी द एटर्नल ट्रेजर का विमोचन किया गया | इस मौके पर सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉक्टर चंद्रेश्वर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डॉक्टर चंद्रेश्वर शर्मा द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के विमोचन पर चंद्रेश्वर शर्मा ने कहा कि यह किताब जहाँ एक और विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है वहीँ यह किताब अध्यापकों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इस किताब में शिक्षा को कैसे मनोरंजक और आसान बनाया जा सकता है। इस का निचोड़ इस किताब में लिखा है। कविता के माध्यम से विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। यह विशेषता इसे अन्य किताबों से भिन्न बनाती है।
इस मौके पर विभीन्न स्कूलों की मैगज़ीन लिख चुके ,ब्रहमी द एटर्नल ट्रेजर किताब के लेखक दलीप वर्मा ने बताया कि वह अपनी कविताओं के माध्यम से नई शिक्षा नीति, उज्जवल भविष्य , शिक्षा में कम्प्यूटर का योगदान,आदि विषयो को छूने का प्रयास किया है। इस पुस्तक का शीर्षक “ब्रहमी द एटर्नल ट्रेजर’ उन्होंने अपनी माता को समर्पित की है। उन्होंने बताया कि ब्रहमी एक औषधीय पौधा है, जो कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाता है। उसी तरह मां का आशीर्वाद भी ,कई तरह की चुनौतियों से ,सामना करने में सक्षम होता है। उन्होंने बताया कि जो किताब यह पड़ेगा वह शिक्षा में आने वाली मुश्किलों को सहजता से पार पा सकता है।