ऐतिहासिक रिज में आजकल समूचे देश की संस्कृति की छटा देखने को मिल रही है। खान-पान से लेकर प्रदेशों की संस्कृति की झलक ने लोगों का खूब मन मोहा है। अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने जहां अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा, वहीं रिज व अन्य जगहों पर लगे खाने पीने के स्टॉलों पर विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों की महक लोगों को स्वत: ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
लोगों को कुल्लड़ और तंदुरी चाय के अलावा दाल बाटी चूरमा, गोहाना की जलेबी सहित विभिन्न प्रदेशों की खासियत वाली खाने पीने की चीजें बरबस लोगों को अपनी ओर खींच रही है। राजस्थानी कच्ची घोड़ी नृत्य भी रिज पर लोगों के आकर्षण का खूब केंद्र बना रहा। इसके अलावा असम का बीहू नृत्य, यूपी का बनारस की डोली व मयूर नृत्य आदि भी लोगों को खूब भा रहे है।
आज होगा कवि सम्मेलन
मंच पर मंगलवार को कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कवि यहां आकर अपनी रचनाओं को पढ़कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसमें मौजूदा परिपेक्ष्य, व्यंग्य और प्रासंगिक कविताओं का पठन पाठन किया जाएगा।
आज हंसराज रघुवंशी होंगे स्टार कलाकार
तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक हंसराज रघुवंशी
के नाम रहेगी। मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी भोले नाथ
के भजनों के अलावा पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे।
आज संपन्न होंगी प्रतियोगिताएं
समर फेस्टिवल को लेकर इंदिरा गांधी खेल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है। तीन दिनों से चल रही इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा और इनके विजेताओं को मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य स्टेज पर हुई सिंगिग डांसिंग प्रतियोगिता
रिज पर सजे मंच पर सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न प्रतियोगिताओं व प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन चल रहा है। इसमें नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रॉक बैंड, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, लिट फेस्ट आदि आयोजित हो रही है, जिसे देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टीवल के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतिभागियों में पिछले कई दिनों से जुनून सवार था, क्योंकि दो सालों बाद समर फेस्टीवल आयोजित हुआ है।