Solan district administration took to the streets to control infection

अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती

जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी चमन ने कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला की अंतरराज्यीय सीमाओं पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रदेश के निवासियों के समुचित प्रबंधन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों की अनुपालना के लिए जिला के परवाणू तथा टीटीआर नाके पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेवाएं प्रदान करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 30 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
20 जुलाई , 2020 को परवाणू नाके पर प्रातःकालीन ड्यूटी में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के प्रदीप राणा तथा सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शुभम दीक्षित सेवाएं प्रदान करेंगे।
21 जुलाई से 26 जुलाई 2020 तक प्रातःकालीन ड्यूटी में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के प्रदीप राणा तथा सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के डाॅ. अमित कौशल सेवाएं प्रदान करेंगे।
सांयकालीन ड्यूटी में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के हरदेव एवं कमल किशोर तथा रात्रि ड्यूटी में सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पुनियो मगखनलियों सेवाएं प्रदान करेंगे।
इसी अवधि में जिला के टीटीआर नाके पर प्रातःकालीन डयूटी में सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की नेहा शर्मा एवं लता ठाकुर, सांयकालीन डयूटी में महर्षि मारकण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय कुम्महारहटी अमित एवं टिन्कू राज तथा रात्रि समय में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के दीपक कुमार एवं धीरज गुप्ता सेवाएं प्रदान करेंगे।