सोलन में लगातार लोग बाहरी राज्यों से आ रहे है और इस बात की जानकारी न तो वह खुद जिला प्रशासन को दे रहे है और न ही मकान मालिक थोड़े से किराए की लालच में यह जानकारी प्रशासन को दे रहा है जिसके चलते अब उपायुक्त सोलन के सी चमन ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो नियमों की अवहलेना कर रहे है और यह घोषण की है अगर कोई भी व्यक्ति चोर रास्तों से सोलन में प्रवेश करता है और सोलन में आ कर यहाँ रहने लग जाता है तो उस पर तो कार्रवाई अमल में लाई ही जाएगी साथ में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी जो ऐसे व्यक्तियों को शरण देगा | जिसके चलते उपायुक्त सोलन के सी चमन ने सभी अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है ताकि कोरोना संकट को सोलन में कम किया जा सके |
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि जो भी मकान मालिक बिना बताए अनजान लोगों को मकान किराए पर देगा उसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा | उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि बाहरी राज्यों से चोरी छुपे लोग सोलन में आ रहे है और किराए पर मकान ले कर रहने लग गए है | अगर प्रशासन को इस बात की भनक लगती है तो जहाँ एक और उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीँ मकान मालिक के खिलाफ भी तथ्यों को छुपाने के चलते कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को मकान किराए पर देने से पहले जिला प्रशासन को सूचित करना आवश्यक होगा | उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते है इस लिए सभी जागरूक रहें और जिला प्रशासन तक आवश्यक जानकारियां पहुंचाएं और नियमों का सख्ती से पालन करें |