ऊना, 31 जुलाई : सदर थाना के तहत पनोह में एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य सवारहै, जिनमें दंपति व उनका 11 वर्षीय बेटा शामिल है। तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नवीन गुप्ता निवासी गुरक्कड़ी, जिला कांगड़ा अपनी पत्नी सुप्रिया व बेटा अदमाश के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पनोह पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों को चोटें पहुंची है।
स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है।