अपनी भाषा में करें Facebook और Instagram का इस्तेमाल, फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली. फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप्स को भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इन ऐप्स लोग केवल शहरों में ही नहीं बल्कि गांव और कस्बों में भी इस्तेमाल करते हैं. अपने ऐसे ही यूजर्स के लिए Meta ने ऐप्स में इंग्लिश के साथ-साथ अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा है, ताकि यूजर्स अपनी भाषा के साथ ऐप का इस्तेमाल कर सकें.

अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम को इंग्लिश की जगह हिंदी या फिर दूसरी भाषा में इस्तेमाल करने चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इन ऐप्स की भाषा को कैसे बदल सकते हैं और कैसे अपनी भाषा में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android डिवाइस में कैसे बदले Facebook की भाषा
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस में Facebook ऐप ओपन करनी होगी. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित मैन्यू आइकन पर क्लिक करें. यहां स्क्रॉल करके नीचे आएं और Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.अब Settings ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको नीचे Language and Region का ऑप्शन दिखेगा. इस पर आपको क्लिक करें. इस ऑप्शन पर जाते ही आपको कई भाषाएं दिखेंगी, आप जिस भी भाषा में अपने फेसबुक को बदलना चाहते हैं उसे चुनकर सेव कर लें.

iPhone में कैसे बदलें Facebook की भाषा
आईफोन पर फेसबुक की भाषा बदलने के लिए सबसे पहले अपने iPhone में Facebook ऐप ओपन करें औऱ फिर बॉटम कॉर्नर पर स्थित मैन्यू आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे आएं और Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको नीचे Language and Region दिखेगा. इस पर आपको क्लिक करें. इस ऑप्शन पर जाते ही आपको कई भाषाएं दिखेंगी, आप जिस भी भाषा में अपने फेसबुक को बदलना चाहते हैं उसे चुनकर सेव कर लें.

Android डिवाइस पर Instagram की भाषा बदलें
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस में Instagram ऐप ओपन करना होगा. अब बॉटम में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर जाएं. इसके बाद टॉप पर स्थित मैन्यू ऑप्शन पर जाएं. अब Settings ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Account पर टैप करना है, जहां Language का ऑप्शन दिखेगा. अब आप जिस भी भाषा में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुन लें.iPhone पर Instagram की भाषा कैसे बदलें
इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone में Instagram ऐप ओपन करें और बॉटम कॉर्नर पर स्थित अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें. इसके बाद टॉप पर स्थित मैन्यू ऑप्शन पर जाएं और Settings ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको Account ऑप्शन को चुनना है, जहां Language का ऑप्शन दिखेगा.अब आप जिस भी भाषा में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुन लें.