23 साल की बेटी ने इंस्टाग्राम पर जब अपनी मां के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी तो लोग हैरान हुए। जब पूरी कहानी पता चली तो सबने मां-बेटी को खूब सराहा।
मां-पिता ने बेटी से छिपाई वो बात, लेकिन क्यों?
पोस्ट में वह कहती हैं, ‘बचपन में मैं अम्मा से कहती थी कि मुझे एक भाई चाहिए! लेकिन अम्मा कहती है कि मेरे पैदा होने के बाद उनके यूट्रस में कुछ दिक्कत आ गई जिसकी वजह से वह फिर कंसीव नहीं कर पाईं। मैं अम्मा के साथ बैंगलोर आ गई और अम्मा केरल में ही रह गईं। सबकुछ वैसा ही चल रहा था जब तब मुझे वो कॉल नहीं आया…।’ पोस्ट में लड़की बताती है, ‘अप्पा ने खबर देने के बाद कहा कि इतने दिन इसलिए छिपाया कि समझ नहीं आ रहा था, मैं कैसे रिएक्ट करूंगी। कुछ दिन बाद जब मैं घर गई तो मां की गोद में गिरकर रोने लग पड़ी। मैंने कहा, ‘मैं इससे शर्मिंदा क्यों होऊंगी?’ मुझे तो कब से यही चाहिए था।’
कुछ हैरान हुए, कहीं से मिले ताने
पोस्ट के अनुसार, अम्मा और अप्पा एक दिन मंदिर गए थे जहां मां अचानक बेहोश हो गईं। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती हैं। किन्हीं वजहों से बेबी बंम नहीं दिख रहा था। अम्मा के पीरियड्स रुके तो उन्हें लगा मेनोपॉज है। प्रेग्नेंसी का खयाल तो उनके दिमाग में आया ही नहीं था! धीरे-धीरे जब दोस्तों और रिश्तेदारों को खबर दी जाने लगी तो कुछ ने हैरानी जताई, कुछ ने ताने मारे। लेकिन मेरे परिवार ने उनपर कान नहीं दिए। हफ्तेभर पहले अम्मा ने एक बेटी यानी मेरी बहन को जन्म दिया है। ध्यान रहे कि 40s में गर्भवती होने की संभावना घटने लगती है, मगर असंभव नहीं। ढलती उम्र में गर्भावस्था को एडवांस्ड मैटरनल एज प्रेग्नेंसी कहते हैं। हाल के दिनों में 40 से ऊपर की महिलाओं के गर्भवती होने की दर बढ़ी है।