नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले से 13 जुलाई को लापता हुए असम के 19 निर्माण मजदूरों में से सात का पता लगा लिया गया है और उन्हें बचा लिया गया है. IAF के हेलिकॉप्टर खोज और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शेष अन्य मजदूरों की तलाश जारी है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि इन सभी लोगों को किसने और कहां से बचाया है. अधिकारी ने बताया कि जिन मजदूरों को तलाशा गया है वे बहुत कमजोर पाए गए हैं. इन सभी लोगों को भोजन और दवाएं दी जा रही हैं. माना जाता है कि उन्हें सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक शिविर काम करने के लिए रखा गया था.
सरकारी अधिकारी ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. इन 19 मजदूरों में से ज्यादातर मुस्लिम हैं और वे सभी कुरुंग कुमे में दामिन सर्कल से चीन सीमा तक सड़क के निर्माण में लगे हुए थे. इस परियोजना का संचालन बीआरओ द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये मजदूर ईद के मौके पर छुट्टी मिलने से इनकार किए जाने के बाद 5 जुलाई की रात को अपने शिविर से भाग गए थे. वे घने जंगल वाले इलाके में घुस गए थे और तब से उनकी कोई खबर नहीं थी.