ITI Solan fully ready to hold classes chaman lal tanwar

आई टी आई सोलन में दो शिफ्टों में आज से पढ़ाई हुई आरम्भ : सी एल तनवर प्रधानाचार्य

 

सोलन में आज से आईटीआई आरम्भ हो चुकि हैं | पहले दिन काफी कम विद्यार्थियों के आई टी आई का रुख किया |   कोविड  संकट के चलते केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी  निर्देश दिए गए है उन सभी  का आई टी आई स्टाफ द्वारा अनुसरण किया जा रहा है  ताकि कोरोना का प्रभाव आई टी आई पर न पड़े | उन्होंने कहा कि बच्चों को शिफ्टों में बुलाया जा रहा है | सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है | एहतियात के लिए सभी आवश्यक  कदम उठाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जहाँ एक और बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है वहीँ उनका स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है |
  अधिक जानकारी देते हुए आई टी आई सोलन के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने  बताया कि  विद्यार्थियों को दो शिफ्टों में पढ़ाया जा रहा है | बीच में कैम्पस को सैनेटाईज़ करवाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि जिन  750 विद्यार्थियों की  आखिरी परीक्षा  होनी थी उन्हें कक्षाएं लगाने के लिए बुलाया गया है | बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से कक्षाओं की जानकारी प्रदान कर दी गई थी | विद्यार्थियों  को आवश्यक सामान लाने के निर्देश दिए गए है | वहीँ आईटीआई द्वारा विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है | संस्थान में अगर कोई विद्यार्थी कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसके लिए तीन आइसोलेट वार्ड भी बनाए गए है |