युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में सोलन के मिनी सचिवालय के बाहर में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता रस्सी के माध्यम से एक गाड़ी को खींचते नज़र आए | वह गाडी खींच कर यह साबित करना चाहते थे कि पैट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छु रहे है | कीमतों में उछाल के चलते आम आदमी बेहद दुःखी है और घर चलाना बेहद मुश्किल हो चला है |
उन्होंने कहा कि आपातकाल के चलते जहाँ प्रदेशवासियों की आमदनी के साधन बंद हो चुके है | परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह चिंता उन्हें सता रही है वहीँ दूसरी और पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ा कर उन पर दोहरी मार प्रदेश केंद्र और प्रदेश सरकार ने की है | किसका वह पुरजोर विरोध करते हैं
इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि महामारी के दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज देश में पैट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है | यह कीमतें तब बढ़ाई गई है जब विश्व में प्रति बैरल कीमत बेहद घटी हुई है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार आपदा के समय में भी प्रदेश वासियों के जेब पर डाका डालने से बाज नहीं आ रही है | लेकिन युवा कांग्रेस उन्हें मनमानी करने नहीं देंगी और तब के वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी जब तक की कीमतों में कटौती नहीं की जाएगी वह अपना प्रदर्शन विधानसभा स्तर तक करेंगी | उन्होंने प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मिलकर कर पेट्रोल डीजल पर लगने वाले करों में तुरंत कटौती करें और आम जनता को रियायत दे अन्यथा युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी |
इस अवसर पर युवा नेता रोहित शर्मा,युवा नेता दीपक बनाल,राघव सूद,वीरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव,अमित ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष सोलन,अंकुर ठाकुर उपाध्यक्ष,पुनीत नारंग सिटी अध्यक्ष सोलन,राजीव कौडा,रितिन ठाकुर,निशांत मकोल सोशल मीडिया लोकसभा समन्वयक,अखिल शर्मा जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता,जय प्रकाश,विकास,विशाल शर्मा,आशु,साहिल शर्मा,पुनीत शांडिल,मयूर मेहता,आकाश ठाकुर,अनुराग आदि कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।