सोलन जिला के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) तथा जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की सेवा उपलब्ध है। यह जानकारी आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन हेमशंकर ने दी।
हेमशंकर ने कहा कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए समीप के डाकघर अथवा डाकिए से सम्पर्क किया जा सकता है। जीवन प्रमाण पत्र मुख्य रूप से पैंशन भोगियों के लिए बाॅयोमीट्रिक युक्त डिजिटल सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 30 नवम्बर तक पैंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, रक्षा अथवा किसी भी सरकारी संगठन से सेवानिवृत कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पैंशन धारक को पीपीओ नम्बर, आधार कार्ड, उस बैंक की पास बुक जिसमें पैंशन आ रही हो तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य है।
इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक द्वारा जीवन प्रमाण पूर्णतः बायोमीट्रिक सक्षम प्रणाली पर आधारित है। इस सेवा के तहत पैंशन भोगियों को कोई भी प्रमाण पत्र कहीं भी जमा नहीं करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 70 रुपए का शुल्क निर्धानित किया गया है।
उन्होंने जिला के सभी पैंशनधारकों से इस सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।