एयरोलाइन्स अर्जेंटीना की फ्लाइट R1133 ने 18 अक्तूबर को मैड्रिड से ब्यूनस आयर्स के लिए आठ बजे उड़ान भरी थी। रास्ते में यात्रियों द्वारा सुरक्षा बेल्ट न लगाने के कारण फ्लाइट में अफरातफरी मच गई।
स्पेन के मैड्रिड से ब्यूनस आयर्स जा रही फ्लाइट में उड़ान के दौरान अफरातफरी मच गई। इस दौरान 12 लोग घायल हो गए तो वहीं एक महिला को गंभीर चोट आई और उनकी नाक टूट गई। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, एयरोलाइन्स अर्जेंटीना की फ्लाइट R1133 ने 18 अक्तूबर को मैड्रिड से ब्यूनस आयर्स के लिए आठ बजे उड़ान भरी थी। रास्ते में यात्रियों द्वारा सुरक्षा बेल्ट न लगाने के कारण फ्लाइट में अफरातफरी मच गई। विमान के हवा में होने के दौरान कई यात्री छत से टकरा गए, जिससे उनको काफी चोट आईं।
यात्रियों का आरोप बेल्ट लगाने के लिए नहीं कहा गया
एक यात्री ने ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में आरोप लगाया कि उड़ान के दौरान हमें सुरक्षा बेल्ट लगाने के लिए नहीं कहा गया था। यहां तक कि एयरहॉस्टेस भी जमीन पर गिर गईं थीं। यात्री ने कहा, उड़ान के आखिरी सात घंटे हमारे लिए बुरे सपने की तरह थे।
विमान कंपनी ने किया खंडन
वहीं एयरोलाइन्स अर्जेंटीना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्यूनस आयर्स में विमान के उतरने के बाद घायलों का उपचार किया गया। तीन लोगों को सघन जांच के लिए भर्ती किया गया, वहीं नौ लोगों को प्राथमि उपचार दिया गया। कंपनी की ओर से बताया गया कि चालक दल द्वारा सुरक्षा बेल्ट लगाने की घोषणा की गई थी और इसके लिए चेतावनी लाइट्स भी जारी की गईं थीं।