Electric-conElectric-connectionnection

उपभोक्ता जमा करवाएं बिजली के बिल, अन्यथा कटेंगे कुनैक्शन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कुनैक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने अगस्त, 2020 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता विदुर ने दी।
उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कुनैक्शन की कुल संख्या 420 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 42,34,478 रुपये है। इनमें 184 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 14,13,517 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 213 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 22,50,413 रुपये है। अन्य 23 उपभोक्ताओं की राशि 5,70,548 रुपये है।
उन्होंने कहा कि विद्युत बिल के संशय के सम्बन्ध में उपभोक्ता दूरभाष नम्बर 01792-223611 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गुगल पे, अमेजाॅन, भीम ऐप फोन पे अथवा वैबसाईट www.hpsebl.in के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं।