एक रोटी देने से मना किया तो रिक्शेवाले को चाकू से गोदकर मार डाला, घटना राजधानी दिल्ली की है

death

एक रोटी की कीमत कितनी होती होगी. ये किसी ढाबे, कैफ़े, रेस्टोरेंट या महंगे होटल पर निर्भर करेगा. आज की दुनिया में जब हर चीज़ की कीमत है तो तब रोटी जैसी खाद्य वस्तु की भी होगी. पर क्या एक रोटी की कीमत किसी की जान से बढ़कर है? देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रोटी की वजह से एक रिक्शेवाले की जान चली गई.

एक रोटी देने से मना किया था

rickshaw puller denies one roti gets killed YouTube

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के करोल बाग में एक रिक्शेवाला बैठ कर खाना खा रहा था. उसके सामने नशे में धुत्त व्यक्ति आया और उससे खाना मांगने लगा. रिक्शेवाले ने उस व्यक्ति को एक रोटी दी, लेकिन नशे में धुत्त वो व्यक्ति एक और रोटी मांगने. इस बार रिक्शावाला ने मना कर दिया. ये बात नशे में धुत्त व्यक्ति को इतनी बुरी लगी कि उसने रिक्शेवाले की जान ले ली.

चश्मदीद ने सुनाई पूरा घटना

rickshaw puller denies one roti gets killed File/Representational Image

पुलिस को चश्मदीद व्यक्ति ने घटना का ब्यौरा दिया. उसने बताया कि मृतक का नाम मुन्ना था और वो 10 बजे के आस-पास विष्णु मंदिर मार्ग पर बैठा खाना खा रहा था. नशे में धुत्त व्यक्ति का नाम फ़िरोज़ ख़ान है और वो रद्दी उठाने का काम करता है. उसने मुन्ना से खाना मांगा और मुन्ना ने खाना बांट लिया. एक और रोटी मांगने पर मुन्ना ने फ़िरोज़ को मना कर दिया. फ़िरोज़ उस पर चिल्लाने लगा, गालियां देने लगा. इसके बाद उसने बड़ा सा चाकू निकाला और मुन्ना को मार दिया. चश्मदीदों ने फ़िरोज़ खान को कुछ दूर तक दौड़ाया लेकिन पकड़ न सके.

घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग मु्न्ना को आरएमएल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी पुलिस हिरासत में

Rickshaw puller denies one roti gets killed delhi  India Today

पुलिस ने चश्मदीदों के गवाह के आधार पर आरोपी की खोज शुरू की. पूरे इलाके में पूछताछ की गई और आरोपी पकड़ा गया. सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जीतेंद्र जाजोरिया पार्क पहुंचे जहां आरोपी सो रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने गुनाह कुबूल कर लिया.

हत्या में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस को मिल गया.