एचआरटीसी कर्मचारियों में दिखा भारी रोष।

हिमाचल परिवहन कर्मचारी चालक -परिचालक ऑपरेशनल स्टाफ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समाननीय श्री प्रेम सिंह ठाकुर, प्रधान श्री मेहर चंद, महासचिव श्री जगदीश ठाकुर, सह सचिव श्री केशव वर्मा, बरिष्ठ उप प्रधान श्री संगत सिंह चंदेल, मुख्य सलाहकार श्री हरि लाल ठाकुर, कानूनी सलाहकार श्री सुख राम ठाकुर, श्री राकेश कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री धर्म सिंह कँवर,श्री शंकर लाल ठाकुर, श्री फ़तेह मोहम्मद ने संयुक्त ब्यान मे कहा की एच.आर. टी. सी. मे कार्यरत परिचालक पिछले काफ़ी दिनों से बेतन बिसंगति को लेकर दरुस्त करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है!

लेकिन बड़े खेद का बिषय है की न तो निगम प्रबंधन और न हि सरकार कर्मचारियों की सुध ले रही है! जबकि माननीय परिवहन मंत्री महोदय जी ने इस बात को माना है की इस केटेगरी को डैड केटेगरी मे रखा है! हिमाचल पथ परिवहन निगम मे चालक – परिचालक दिन – रात कड़ी मेहनत करके जनता जनार्दन की सेवा मे अग्रसर है!

विकराल परिस्थियों मे कार्य करने के पश्चात इस केटेगरी के साथ कुठाराघात हो रहा है! जबकि चालक- परिचालक वर्ग इस निगम की रीढ़ की हड्डी है तथा इस निगम का आय का श्रोत है!
अतः इस वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार का चालक – परिचालक ऑपरेशनल स्टाफ संगठन कड़ा विरोध करता है व इनका समर्थन करता है तथा निगम प्रबंधन व सरकार से यह मांग करता है की समय रहते इस डैड केटेगरी को जीवन दान देकर कृपा करें, अन्यथा यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर सकता है

जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन व सरकार की होगी!
मेहर चंद प्रधान (प्रदेश) चालक – परिचालक ऑपरेशनल स्टाफ संगठन ( हिमाचल प्रदेश )