एडीए परीक्षा में सोलन के बेटी गौरव चौहान ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिलकर बढ़ाया सोलन का गौरव
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी का सोलन की बेटी गौरव चौहान ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर सोलन जिला का गौरव बढ़ा दिया है। इस खबर से सारे सोलन में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। गौरव चौहान ने अपनी शिक्षा बीएलस्कूल से हासिल की और उसके बाद उन्होंने शिमला से बीए एलएल बी की शिक्षा ग्रहण की। एलएलएम में भी वह डिप्लोमा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से हासिल कर चुकी है। गौर तलब है कि गौरव 2014 से लगातार परीक्षाएं दे रही थी। जिसमें वह न्यायिक परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर चुकी थी लेकिन वह इंटरव्यू में कुछ नंबरों से चूक जाती थी। वह करीबन 8 वर्षों से अपने लक्ष्य पर केंद्रित थी। उम्र के हिसाब से इस बार उनका अंतिम मौका था इस लिए गौरव ने जी तोड़ मेहनत की। घंटों अपने को कमरे में बंद कर पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं देखा। यही वजह है कि आज वह सफलता हासिल कर चुकी है।
पिता हेमराज चौहान और पुष्पा चौहान दोनों ही सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी है। इस मौके पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उनके सपने को साकार कर दिखाया है और आज वह बेहद खुश है और आज उनका सर फक्र से ऊंचा हो चुका है। उन्होंने बताया कि कई बार असफलता हासिल होने के चलते गौरव विचलित हुई लेकिन वह अपनी बेटी को हमेशा प्रोत्साहित करते रहे और उसे कभी भी लक्ष्य से भटकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज वह उनकी सफलता पर बेहद खुश है। वह सभी युवाओं को यही संदेश देंगे कि वह अपनी असफलताओं से कभी भी हतोत्साहित न हो और अपने लक्ष्य पर हमेशा केंद्रित रहें। आप को सफलता अवश्य मिलेगी।