Haripur Gurdwara also got FSSAI Bhog Certificate

एफ एस एस आई की रिटर्न समय पर न भरने पर सौ रूपये प्रतिदिन होगा जुर्माना : एल डी ठाकुर

खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त ने बताया कि उत्पादकों  और री पैकर्स को वर्ष में अपनी रिटर्न भरनी होती है | लेकिन कोविड  के चलते कुछ उत्पादक और  री पैकर्स  अपनी रिटर्न नहीं भर पाए थे | इस लिए ऍफ़ एस एस आई ने उन्हें छूट समय अवधि में कुछ छूट दी थी | लेकिन अब वह समय निकल चुका है अब  ऍफ़ एस एस आई  ने नोटिस जारी कर दिया है कि जिस भी उत्पादक ने समय पर रिटर्न जमा नहीं करवाई है | उसे अब रिटर्न जमा करवाने के साथ साथ जुर्माना भी भरना होगा | अगर वह समय रहते रिटर्न नहीं भरेगा तो उसके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है  यह जानकारी खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने दी | 


  खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने  बताया कि  ऍफ़ एस एस आई ने  रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी थी लेकिन कुछ उत्पादकों और री पैकर्स ने रिटर्न नहीं भरी है | इस लिए  ऍफ़ एस एस आई ने  100 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना उत्पादकों और री पैकर्स पर लगाया है | उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि उत्पादक और रीपैकर्स जल्द से जल्द अपनी रिटर्न जमा करवाएं अन्यथा जुर्माने की रकम दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी |