Meeting of District Task Force and District Tuberculosis Prevention Committee Solan will be held on December 29, 2020

एमएमयू में कोरोना पॉजिटव आई महिला को सोलन अस्पताल से किया गया था रैफर 

सोलन में लगातार कोरोना पॉजिटव के मामले बढ़ते जा रहे हैं | जिसके चलते जहाँ सोलन वासी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं वहीँ स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नज़र आ रहा है | आप को बता दें कि बीते दिन 43  मामले कोरोना पॉजिटव के जिला सोलन में आए थे |  जिसमे से एक मामला  धर्मपुर का है और एक महिला  एम् एम् यु हॉस्पिटल  में पॉज़िटिव आई है  | गौर तलब है कि एम् एम् यु हॉस्पिटल में जो महिला कोरोना पॉजिटव आई है वह पहले सोलन जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए आई थी |

मुख्य चिक्तिसा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि  यह महिला सुबाथू के साथ लगते गाँव से सोलन आई थी जिसे सोलन से एम् एम् यु  अस्पताल रैफर कर दिया गया था | 


अधिक जानकारी देते हुए  मुख्य चिक्तिसा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि बीते दिन 43 व्यक्ति कोरोना पॉजिटव आए है जिसमे से एक व्यक्ति जो धर्मपुर में पॉजिटव आया है वह पहले  कोरोना पॉजिटव आए  व्यक्ति के सीधे सम्पर्क में आया था | वहीँ उन्होंने बताया कि एम् एम् यु में जो महिला कोरोना पॉजिटव आई है उसे सोलन के अस्पताल से ही एम् एम् यु रैफर किया गया था |  उन्होंने कहा कि महिला के अनुसार वह नौ महीने से अपने घर पर ही थी वह किसी से भी नहीं मिली ऐसे में वह कैसे कोरोना पॉजिटव हुई इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है | उन्होंने बताया कि अब उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो इन सभी कोरोना पॉजिटव रोगियों के सम्पर्क में लोग आए थे |