st lukes sen sec school solan

ऑनलाईन शिक्षा के दौरान सोलन में चली पोर्न वीडिओ | 

सेंट ल्यूक्स स्कूल प्रबंधन  ने कहा एप को हैक कर स्कूल को बदनाम करने की है साजिश |

सोलन के St Lukes School Solan में ऑनलाईन शिक्षा  के दौरान अचानक पोर्न फिल्म चल पड़ी | जैसे ही यह फिल्म चली बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी परिजन  भी  इस घटना से सकते में आ गए | परिजनों ने  इस बात की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की |

स्कूल प्रबंधन ने इस पर अब जांच बिठा दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | जिला सोलन का यह पहला मामला होगा जिसमे ऑनलाईन शिक्षा के दौरान पोर्न वीडियो चली  है | फिलहाल यह चूक कहाँ और किस से हुई है इस के लिए जांच की जा रही है |

आप को बता दें कि जब यह घटना घटी तब सातवीं कक्षा को ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही थी | स्कूल की अध्यापिका जब बच्चों को पढ़ा रही थी तभी अचानक यह पोर्न वीडिओ चल पड़ी | अध्यापिका ने तुरंत समझदारी का परिचय देते हुए एप को बंद कर दिया और इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी | 

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को लिखित में दी शिकायत   :   संयोजक चंद्रेश्वर शर्मा


स्कूल की प्रधानाचार्य  इजाबेला एग्नेस संयोजक चंद्रेश्वर शर्मा से   से जब इस घटना के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि इस तरह की घटना ऑनलाईन शिक्षा देते समय घटी है | लेकिन वह घटना पर कड़ा संज्ञान लेने जा रहे है जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |

उन्होंने कहा कि  नियमों के अनुसार वह ज़ूम एप छोड़ चुके है और गूगल एप पर वह स्कूल की ऑनलाईन शिक्षा दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा है  |

उन्होंने  आशंका जताई कि उनकी एप को हैक कर किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडिओ चलाई गई है ताकि स्कूल का नाम बदनाम किया जा सके | लेकिन वह इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे है और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दे दी गई है जो जाँच की जा रही है |