ऑस्कर अवॉर्ड लेते हुए स्टेज पर ही वो रो पड़े Ke Huy Quan, बोले- मां मैंने अभी-अभी ऑस्कर जीता है

Oscar 2023 में Ke Huy Quan को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता चुना गया. एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All At Once) में उनकी अहम भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. सम्मान लेते हुए क्वान स्टेज पर ही रो पड़े. उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, ‘मां, मैंने अभी-अभी ऑस्कर जीता है.

AFP

ऑस्कर अवॉर्ड लेते हुए स्टेज पर ही वो रो पड़े Ke Huy Quan

हुय क्वान एक वियतनामी-अमेरिकी अभिनेता हैं. उन्होंने ब्रेंडन ग्लीसन (‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’), ब्रायन टायरी हेनरी (‘कॉजवे’), जुड हिर्श (‘द फेबेलमैन्स’) और बैरी केओघन (‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर यह खिताब अपने नाम किया है. क्वान का जन्म वियतनाम में हुआ, यहां तक का सफर उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद तय किया है. यही कारण रहा है कि वो भावुक नजर आए.

क्वान ने अपनी स्पीच में कहा,  मेरी मां 84 साल की हैं और वह घर पर समारोह देख रही हैं. मां, मैंने अभी-अभी ऑस्कर जीता है. मेरी यात्रा एक नाव पर शुरू हुई, मैंने एक साल शरणार्थी शिविर में बिताया और आज मैं यहां हूं.

 

Everything Everywhere All At Once की कहानी क्या है?

‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ की कहानी चीनी अमेरिकन महिला Evelyn Quan Wang के इर्द-गिर्द घूमती. Wang अपने पति Waymond और बेटी के साथ करीब दो दशक पहले अमेरिका से भाग निकली है. जहां वो एक तरफ कपड़े धोने वाली मशीन का ऑडिट में व्यस्त होती है, वहीं उसका पति उसको तलाक देने के बारे में सोच रहा होता है.

 

फिल्म में Wang की बेटी का प्रेम प्रसंग भी दिखाया गया है. हालांकि, फिल्म की असली कहानी तब शुरू होती है, जब Alphaverse और मल्टीवर्स की जंग होती है. फिल्म की कहानी भी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने ही लिखी है.  फिल्म में Stephanie Hsu, Ke Huy Quan, James Hong, Jamie Lee Curtis, Tallie Medel, Jenny Slate, Harry Shum Jr. जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं.

बता दें,  ‘Everything Everywhere’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में पूरी 7 अवॉर्डस जीत लिए हैं. इससे पहले 2009 में ‘स्लमडॉग मिलियेनियर’ ने 8 अवॉर्ड अपने नाम किए थे.