सोलन के औद्योगिक क्षेत्र चंबाघाट की सड़कें पिछले काफी दशकों से अपनी बदहाली पर आंसू रो रही है | लेकिन न तो नगरपरिषद उनकी सुध ले रही है और न ही उद्योग विभाग | सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यहाँ से गाडी लेजाना तो दूर पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो चुका है |
इस क्षेत्र के उद्योगपति और आस पास रहने वाले लोग भी सड़कों की दयनीय हालत को लेकर बेहद चिंतित और दुखी है | यहाँ से रोज़ सैकड़ों वाहन गुजरते हैं जिन्हें खड्डों से बचते बचाते अपने वाहन निकालने पड़ते हैं कई बार इसी चक्कर में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है |
रोष प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनावों के वक्त उन्हें हमेशा यह आश्वासन दिया जाता है कि सड़क को जल्द ठीक कर दिया जाएगा लेकिन जीतने के बाद इस सड़क की और कोई भी ध्यान नहीं देता है | पहले इसकी मुर्रमत उद्योग विभाग कर देता था लेकिन अब तो उद्योग विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए है | नगर परिषद भी इस और उदासहीन रवैया अपनाए हुए है | सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बद्द्तर होती जा रही है जिसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है | क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही वह सड़क की सुध लें और सड़क की खराब हालत से निजात दिलवाएं |