बल्द पुल के नीचे फंसी गाय को हेडरा की मदद से किया रेस्क्यू.
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बद्दी बैरियर के समीप उस समय वाहनों के पहिए थम गए जब बल्द पुल के नीचे दो गाय बारिश के पानी से बल्द नदी में आए तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से बहकर ढंगे से नीचे जा गिरी गनीमत यह रही कि उस समय वहां पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक इंचार्ज मेवा सिंह ने यह हादसा होते हुए देख लिया और तुरंत हरकत में आते हुए वहां पर पहुंचे और देखा कि एक गाय तो वहां से खुद ही सकुशल निकल गई पर दूसरी गाय पुल के नीचे बने ढंगे के बीच में तकरीबन 5 फुट गहरे खड्डे में जा फंसी मेवा सिंह ने अपने स्टाफ के 2 मुलाजिम एचएससी देशराज वह कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह की मदद से वहां पर लोगों को इकट्ठा किया और एक हेडरा को मौके पर बुलाया और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सकुशल खड्डे से बाहर निकाल लिया गया