महिला एवं बाल विकास विभाग , महिला कांग्रेस , डिग्री कॉलेज , केवीके और उपमंडल की सभी पंचायतों ने कार्यक्रम आयोजित किया
रमेश ठाकुर
सोलन
उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
उपमंडल स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने कंडाघाट में कार्यक्रम आयोजित किया । इस मौके पर प्रदेश खादी बोर्ड के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया मुख्यातिथि रहे । उन्होंने विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की । सीडीपीओ पवन गर्ग ने महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी दी ।
कांग्रेस पार्टी की महिला शक्ति सोलन ने नई धर्मशाला कंडाघाट में कार्यक्रम आयोजित किया इसकी अध्यक्षता सोलन के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने की । उन्होंने युगों से नारी शक्ति के महत्व और शास्त्रों में बताई नारी के गुणों पर प्रकाश डाला । इस मौके पर कांग्रेस महिला शक्ति प्रभारी किरण मेहता , ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर सचिव मनीष शर्मा सहित 42 महिला मंडलों के महिला प्रतिनिधियों सहित करीब तीन सौ महिलाओं ने हिस्सा किया ।
डिग्री कॉलेज कंडाघाट महिला दिवस समारोह में प्रधानाचार्य इंदिरा दरोच ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को बताया कि आज नारी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं । उन्होंने आज महिला के विकास में शिक्षा पर बल दिया ।
कृषि विज्ञान केंद्र डेढ़घराट और मही पंचायत ने संयुक्त रूप से पंचायत घर में कार्यक्रम आयोजित किया । इसकी अध्यक्षता प्रधान अंजू कौंडल ने की और 50 महिलाओं ने परिचर्चा में भी भाग लिया ।
उपमंडल की सभी 26 पंचायत मुख्यालयों मे भी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए । इसके अतिरिक्त क्षेत्र की कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं ने इस दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए ।