नई दिल्ली. आज शुक्रवार को बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है. सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 68.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59264.30 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 19.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17639.80 के स्तर पर दिखा. 9:30 होते-होते निफ्टी में 50 अंक तो सेंसेक्स 193 अंक गिर चुका था. फार्मा और IT सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
प्री-ओपनिंग में ही बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेत दे दिए थे. 9:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 177.47 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59155.13 के स्तर पर नजर आया. वहीं निफ्टी 95.30 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 17563.70 के स्तर पर था.
11 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2298.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
Nifty और बैंक निफ्टी के सपोर्ट-रेजिस्टेंस