कमजोरी में खुला शेयर बाजार, खुलने के बाद और गिरा

नई दिल्ली. आज शुक्रवार को बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है. सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 68.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59264.30 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 19.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17639.80 के स्तर पर दिखा. 9:30 होते-होते निफ्टी में 50 अंक तो सेंसेक्स 193 अंक गिर चुका था. फार्मा और IT सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

प्री-ओपनिंग में ही बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेत दे दिए थे.

प्री-ओपनिंग में ही बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेत दे दिए थे. 9:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 177.47 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59155.13 के स्तर पर नजर आया. वहीं निफ्टी 95.30 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 17563.70 के स्तर पर था.

11 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2298.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

Nifty और बैंक निफ्टी के सपोर्ट-रेजिस्टेंस

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17621 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17583 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17708 फिर 17757 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38708 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38537 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38992 फिर 39103 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज ओएनजीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एजिस लॉजिस्टिक्स, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, अपोलो टायर्स, एस्ट्रल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज हेल्थकेयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बालाजी एमाइन्स, भारत डायनेमिक्स, कैंपस एक्टिववियर , दिलीप बिल्डकॉन, धानी सर्विसेज, फिनोलेक्स केबल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, इंडिया सीमेंट्स, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, मुथूट फाइनेंस, इंफो एज इंडिया, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एसजेवीएन, सन टीवी नेटवर्क, सुप्रिया लाइफसाइंस, टिमकेन इंडिया, Varroc Engineering, Voltamp Transformers और Wockhardt के नतीजे आएंगे.