कल अलॉट होंगे सिरमा एसजीएस के शेयर, तगड़े मुनाफे पर हो सकते हैं लिस्ट, जीएमपी में जबरदस्त तेजी

नई दिल्ली. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) कल आईपीओ में बोली लगाने वालों को शेयर अलॉट करेगी. उससे पहले कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम जबरदस्त दौड़ लगा रहा है. सोमवार को सिरमा एसजीएस के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 58 रुपये है. कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 18 अगस्त को बंद हुआ. आईपीओ अपने साइज से 32.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कंपनी के शेयर अगर 58 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होते हैं तो निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 22 फीसदी का मुनाफा होगा. आईपीओ का इश्यू प्राइस 209-220 रुपये था. अगर शेयर 220 रुपये पर अलॉट होते हैं और जीएमपी सही साबित होता है तो शेयर 278 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. आपको बता दें कि इसका जीएमपी 20 रुपये से 48 रुपये तक पहुंचा है. आईपीओ खुलने के साथ ही इसके जीएमपी में तेजी आना शुरू हो गई थी.

कैसे चेक करें अलॉटमेंट

आप बीएसई इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन कार्ड नंबर की मदद से अलॉटमेंट  स्टेटस देख सकते हैं. इसके अलावा आप लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

क्या होता है जीएमपी

जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार में कयासों पर आधारित कीमत होती है. शेयर बाजार के निवेशक व उससे जुड़े अन्य लोग अनुमान लगा रहे होते हैं कि कोई शेयर कितने रुपये पर लिस्ट होगा. हालांकि, इस किसी रिसर्च पर आधारित नहीं होता और न ही इस कयासों की कोई ठोस बुनियाद होती है. इसलिए जीएमपी को भरोसेमंद नहीं माना जाता है. हालांकि, ऐसा देखा गया है कि जिस शेयर का जीएमपी जितना होता है वह उसके आसपास ही खुलता है. फिर भी शेयर मार्केट के जानकार जीएमपी से अधिक कंपनी के बुनियादी आंकड़ों मसलन उसकी बैलेंस शीट को देखकर उसमें पैसा लगाने की सलाह देते हैं. गौरतलब है कि अगर जीएमपी माइनस में जाता है तो इसका मतलब है कि शेयर घाटे में लिस्ट होगा.

सिरमा एसजीएस के आईपीओ के बारे में

कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. लगभग तीन महीने के बाद किसी कंपनी ने अपना आईपीओ लाने की हिम्मत दिखाई है. सिरमा के आईपीओ के प्रति शेयर का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये तय किया गया है. इस प्राइस बैंड पर 706 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर वीना कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख इक्विटी शेयर ऑफ फॉर सेल के तहत बेच रही हैं