N.K. GUPTA SOLAN HEALTH OFFICER SOLAN

कल सोलन में कोरोना पॉजिटव मामला आने के बाद सोलन के माल रोड़ पर दो दुकाने पुलिस ने करवाई बंद जाने क्यों?

सोलन में पिछले कल एक कोरोना पॉजिटव मामला आया था | उनके परिवार के लोगों से जब स्वास्थ्य विभाग ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि उनके घर से परिवार का सदस्य बाज़ार में घूमा है | जो शहर की तीन दुकानों में घूमा है और वहां से सामान भी खरीदा है | जिसमे से दो दुकाने माल रोड पर है |

फिलहाल जो केयर टेकर बाज़ार में घूमा था उसका टैस्ट भी करवाया जा रहा है और साथ में अन्य परिवार के लोगों की भी आज रिपोर्ट आनी है | अगर केयर टेकर की रिपोर्ट पॉजिटव आती है तो सोलन शहर वासियों और दुकानदारों की मुसीबत बढ़ सकती है | फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की भी सूची बना रहा है जो दुकानदारों के भी सम्पर्क में आए थे | साथ में केयर टेकर से भी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह रास्ते में और किन किन व्यक्तियों के सम्पर्क में आया था |

स्वास्थ्य विभाग बड़ी सावधानी से अपना कार्य कर रही है और वह लोगों को यह जागरूक कर रही है कि वह घर पर रहें और अगर बेहद ज़रूरी कार्य है तभी घरों से बाहर निकलें अन्यथा वह भी संक्रमण का शिकार हो सकते है |