गाजियाबाद. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि यानी 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. लिहाजा पंचांग के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19अगस्त को मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को सजाया गया है. गाजियाबाद के तमाम मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है, लेकिन गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में जन्माष्टमी 1 दिन पहले ही मनाई जाती है. जानिए क्यों?
दरअसल शालीमार गार्डन नें काफी संख्या में कश्मीरी पंडित रहते हैं, जिसके कारण उसे ‘मिनी कश्मीर’ भी कहा जाता है. कश्मीरी पंडित अष्टमी के 1 दिन पहले ही जन्माष्टमी मनाते हैं. इसी दिन व्रत भी रखा जाता है और पूरे दिन कृष्ण की भक्ति की जाती है. मंदिरों में कान्हा के बाल स्वरूप को झूला झुला कर स्वागत किया जाता है.
कश्मीरी गीतों के साथ कान्हा का स्वागत
मंदिर में कश्मीरी गीतों के बीच पूरा माहौल कृष्णमयी हो गया. खास कश्मीरी भजनों के साथ श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई. मंदिर परिसर में कश्मीरी समाज के लोग ने इकट्ठा होकर जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया. मंदिर में झूले पर बाल गोपाल की प्रतिमा भी रखी गई थी, यहां आने वाले भक्त बाल गोपाल को झूला झुलाकर आशीर्वाद ले रहे थे.