धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लैंडस्लाइड हुआ है. यह पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर भूस्खलन हुआ और आठ लोग चपेट में आए हैं. सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है. कांगड़ा पुलिस थाने के पास की यह घटना है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को 9 बजे यह लैंडस्लाइड की घटना पेश आई है. राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है. घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में देव नारायण (40), गोतिफ, जिला चकतीना, पश्चिम बंगाल, गौरव (20), वासुदेव (30), सहदेव (21), जगत (42), राजीव (19) (सभी का पता उपरोक्त) घायल हैं. इसके अलावा, लैंडस्लाइड में कांगड़ा के जयंती विहार के 44 साल के विनय भी घायल गुए हैं. वहीं, यूपी के हरदासपुर गांव का नीटू को भी चोट लगी है.
इससे पहले, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. मंगलवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. बुधवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान चढ़ने से पसीने छूटने लगे हैं। सोमवार शाम तक प्रदेश में 14 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. कुल्लू में आठ, कांगड़ा में दो और चंबा-लाहौल स्पीति-मंडी-सोलन में एक-एक सड़क अभी बंद है. अब तक सड़क हादसों को मिलाकर हिमाचल में मॉनसून सीजन में 91 लोगों की मौत हो चुकी है.