काम की बात! भूल गए हैं Wifi का पासवर्ड, इस तरीके से आसानी से देख सकते हैं आप

नई दिल्ली: इंटरनेट का इस्तेमाल इन दिनों हर व्यक्ति करता है. इसका यूज़ कोई फोन में इंटरनेट पैक डलवा कर तो कोई घर में वाईफाई लगाकर करता है. जब से वर्क फॉर्म होम का कल्चर आया है तब से लोग घर से काम करना पसंद करते हैं. घर से काम करने की वजह से वाईफाई लगाकर रखते हैं. एक बार वाईफाई फोन और लैपटॉप में सेव करने के बाद उसे बार बार चेक करने की जरूरत नहीं होती है.

ऐसे में कई बार लोग वाईफाई का पासवर्ड भूल जाते हैं. अब जब दूसरे फोन में पासवर्ड डालना हो तो बड़ी दिक्कत होती है. तो आज हम आपको तरीका बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से वाईफाई का पासवर्ड चेक कर सकते हैं और उसे बदल भी सकते हैं.

स्टेप 1:  लैपटॉप में वाईफाई के साथ कनेक्ट कर लें.

स्टेप 2: इसके बाद टास्कबार में वाईफाई नेटवर्क के सिंबल पर राइट क्लिक करें. वहां पर ‘Open Network and Sharing Center’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: चेंज अडेप्टर सेटिंग पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसपर क्लिक करने के बाद कई सारे नेटवर्क दिखने लगेंगे. अपने वाईफाई नेटवर्क पर राइट क्लिक करें और फिर स्टेटस पर क्लिक करें.

स्टेप 5: पांचवें स्टेप में वायरलेस प्रोपर्टिज पर क्लिक करें. और फिर सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

स्टेप 6: यहां पर नेटवर्क सिक्योरिटी की दिखेगा. वहीं पर वाईफाई पासवर्ड रहता है. पासवर्ड हाइड है तो शो कैरेक्टर पर क्लिक करें और पासवर्ड सामने दिखने लगेगा.

फोन में कैसे पता करें वाईफाई पासवर्ड
स्टेप 1: फोन में वाईफाई पासवर्ड जानने के लिए ES File Explorer Device Manager इंस्टॉल कर लें.

स्टेप 2: डिवाइस स्टोरेज में ES File Explorer को खोले.

स्टेप 3: इसके बाद डाटा नाम के फोल्डर को ओपन करें. और फिर Misc नाम के फोल्डर को ओपन करें.

स्टेप 4: इसके बाद वाईफाई फोल्डर को ओपन कर लें.

स्टेप 5: वाईफाई फोल्डर में wpa_suppicant.cofig नाम की फाइल होगी उसे ES File Explorer के साथ ओपन   कर लें.