नई दिल्ली: इन दिनों हर ऑफिस में काम करने वाले के पास लैपटॉप होता है. बिना लैपटॉप के कई सारे काम मुमकिन नहीं लगते हैं, और जब से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर आया है तब से तो लैपटॉप की अधिक जरूरत होने लगी है. ऐसे में कौन सा लैपटॉप खरीदे ये एक बड़ा सवाल है. जब भी नया लैपटॉप खरीदने की बात आती है तो हम कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा लैपटॉप खरीदना है. फिर जानकारी की कमी होने के कारण कोई भी लैपटॉप खरीद लेते हैं. बाद में इस बात पर बहुत पछताते हैं कि गलत लैपटॉप खरीद लिया. इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले एक बार रिसर्च करने की जरूरत है कि कौन सा लैपटॉप खरीदना सही होगा.
लैपटॉप खरीदने के लिए कई चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है जैसे कि रैम, प्रोसेसर, स्क्रीन, स्टोरेज, बैटरी. आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
बजट:
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले सबसे पहला सवाल जो दिमाग में आता है कि बजट कितना है. तो सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से अपना बजट तय कर लें. तय की हुई कीमत पर अलग-अलग ब्रांड के लैपटॉप मॉडल्स मार्केट में मौजूद हैं.
प्रोसेसर:
भारत में मौजूद अधिकतर लैपटॉप में इंटेल या फिर एएमडी सीपीयू मिलता है. अपने अनुसार प्रोसेसर चुन सकते हैं. इंटेल का कोर आई 3, आई 5, आई 7 चिपसेट प्रोसेसर लैपटॉप में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं.
स्क्रीन साइज
लैपटॉप में अलग अलग साइज मौजूद है जिनमें से 14 इंच और 15.6 इंच स्क्रीन आम है. अलग अलग ब्रांड के लैपटॉप में ये साइज मौजूद है. अगर आप ज्यादातर ट्रैवल करते हैं तो छोटे साइज के स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीदना सही रहेगा क्योंकि इसे कैरी करना आसान है और ये वजन में भी हल्का है.जो लगातार ट्रैवल नहीं करते हैं उनके लिए बड़ी स्क्रीन का लैपटॉप सही रहेगा.
स्टोरेज
हाई डिस्क ड्राइव(HDD) वाले कई लैपटॉप मार्केट में उपलब्ध हैं. हालांकि अब छोटे साइज वाले लैपटॉप में सॉलिड-स्टेट ड्राइव(SDD) मौजूद है. एसडीडी काफी लोकप्रिय और तेज है लेकिन इसमें कई बार स्टोरेज कम होता है. इस लिए लैपटॉप खरीदने से पहले स्टोरेज जरूर चेक कर लें.
बैटरी
लैपटॉप में अच्छा बैटरी बैकअप होना बहुत जरूरी है. अगर बैटरी बैकअप अच्छा नहीं हुआ तो बार बार चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार ट्रैवल करते वक्त बहुत समस्या होती है. लैपटॉप को कम से कम 4-6 घंटे तक चार्ज करने की जरूरत महसूस न हो.