DC SOLAN KC CHAMAN , solan today

कालका से आज भेजे गए 1526 व्यक्ति- के.सी. चमन

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन सोलन सत्त रूप से यह सुनिश्चित बना रहा है कि जिला में कार्यरत अथवा रह रहे उन व्यक्तियों को सुरक्षित उनके राज्य पहुंचाया जाए जो कोविड-19 के खतरे के कारण अन्य राज्यों में स्थित अपने घर जाने के इच्छुक हैं। 
इसी कड़ी में आज उपायुक्त सोलन के.सी. चमन की देख-रेख में हरियाणा के कालका से विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से 1526 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के मऊ भेजा गया।
के.सी. चमन ने इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आज की विशेष श्रमिक रेलगाड़ी से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, सीतापुर, गौंडा तथा मऊ जिलों के 1526 श्रमिकों को भेजा गया।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश का सोलन जिला औद्योगिक गतिविधियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। देश के अनेक राज्यों के व्यक्ति सोलन जिला में औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इन व्यक्तियों को उनके घर जाने के लिए सहायता कर रहा है। उन्हांेने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि सभी व्यक्ति स्वस्थ एवं सुरक्षित अपने घर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि 28 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के लिए विशेष श्रमिक रेलगाड़ी रवाना होगी। पूर्व की भांति इस रेलगाड़ी में जाने के लिए भी प्रदेश स्तर पर सम्बन्धित नोडल अधिकारी के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा। 
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चन्देल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश जाने वाले इन व्यक्तियों को प्रदेश पथ परिवहन निगम की 57 बसों के माध्यम से कालका पहंुचाया गया। रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के लिए भोजन, जल इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने कहा कि इन 1526 व्यक्तियों में सोलन जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से 946, परवाणु से 94, जिला सिरमौर से 202, जिला मण्डी से 72, जिला कांगड़ा से 76, जिला शिमला से 37, जिला ऊना से 82 तथा जिला बिलासपुर से 17 व्यक्ति उत्तर प्रदेश गए।  
विवेक चन्देल ने कहा कि जिला प्रशासन सोलन द्वारा इस सम्बन्ध में पंचकूला प्रशासन के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित किया गया है ताकि आवागमन करने वाले किसी व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपमण्डलों में इन रेलगाड़ियों की समय सारिणी तथा इनमंे जाने के लिए पंजीकरण के विषय में जानकारी दी जा रही है ताकि आवागमन करने वाले सभी व्यक्ति इनका लाभ उठा सकें।
पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश सिंघा, जिला खनन अधिकारी कुलभूषण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.