कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया है. वे आज 31 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए, इस मौके पर एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरों के बहाने उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते जानें.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था, पर उनका असली नाम आलिया आडवाणी है. वे आज के दौर की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने ‘फगली’ (2014) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आइए, एक्ट्रेस के जन्मदिन (Kiara Advani Birthday) पर उनकी जिंदगी को थोड़ा और करीब से जानते हैं.
कियारा फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी सिंह धोनी का रोल निभाकर सुर्खियों में आई थीं.
कियारा ने आगे ‘शेरशाह’, ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘जुग जुय जियो’ और ‘भूल भुलैया 2’ से उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कियारा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ीं. उन्होंने आगे मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की.
कियारा काम का अनुभव पाने के लिए, अपनी दादी की सलाह पर पढ़ाने लगीं. वे बच्चों को पढ़ाना पसंद करती थीं और वे मुंबई के कोलाबा के अर्ली बर्ड्स स्कूल में पढ़ाती थीं, जहां उनकी मां भी पढ़ाती थीं.
कियारा ने मुंबई मिरर को बताया था, ‘स्कूल में, मुझे अपनी अभिनय क्षमताओं को दिखाने और उसे बेहतर बनाने का अवसर मिला. मैं अपने छात्रों के लिए गाती और डांस करती थी और उन्हें वाकई में मेरी परफॉर्मेंस अच्छी लगती थी.’
जब कियारा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार थीं, तब सलमान खान की सलाह पर अपना नाम बदलकर कियारा कर लिया.(
कियारा ने फिल्मों में लोकप्रियता के बाद ओटीटी का रुख किया और ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आईं. उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
ऐसी चर्चाएं हैं कि कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर कभी एक तस्वीर अपलोड की थी, जिस पर कियारा ने फोटोग्राफर की सराहना करते हुए संकेत दिया था कि यह उन्होंने ही तस्वीर क्लिक की थी.