किसानों ने परंपरागत खेती छोड़ लगाया खीरा, 4 महीने में ही हुई 18 लाख रुपये की इनकम, जानें तकनीक

किसान आधुनिक होगा और व्यवसायिक खेती की ओर अग्रसर होगा तो किसान की आय दोगुनी ही नहीं बल्कि कई गुनी बढ़ेगी और वह संपन्न होगा. यह बात राजस्थान के दौसा के खवारावजी में रहने वाले किसान बाबूलाल शर्मा ने सही साबित की है. दौसा जिला कलेक्टर कमर जमान चौधरी फार्म पौण्ड और पॉली हाउस की विजिट करने के लिए खवारावजी गांव में पहुंचे. कलेक्टर ने पॉलीहाउस का अवलोकन किया और वहां लगाई गई खीरे की खेती को देखी. पॉली हाउस में भारी मात्रा में खीरे का उत्पादन हो रहा था. (पुष्पेन्द्र मीना की रिपोर्ट)