कुल्लू : बारिश थमते ही आल्टो कार पर टूटकर गिरी चट्टानें, नहीं कोई नुकसान…

कुल्लू, 16 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद बागीपुल सराहन और जांओ सड़क पर पहाड़ी से पत्थर आने का क्रम लगातार जारी है।

   मंगलवार को बागीपुल सराहन मार्ग पर कैंची में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक ऑल्टो (HP-35-7176) गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि जब पहाड़ी से पत्थर गिरे तो उस समय गाड़ी के भीतर कोई भी मौजूद नहीं था। वहीं हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ।