फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी लाने के लिए कृषि विभाग जल्दी ही अच्छे किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध करवा देगा।
जून माह में लगने वाली खरीफ फसलों के बीजों की डिमांड कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है ।जल्द ही जिला सोलन में खरीफ फसलों के बीजों का वितरण शुरू हो जाएगा। किसानों को अब बीज के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा । खरीफ फसलों के सभी बीजों की डिमांड उच्च कृषि अधिकारियों को भेज दी गई है । जल्दी ही मक्की चरी आदि बीज कृषि विभाग सोलन में पहुंच जायेंगे । किसानों को बीज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।
अधिक जानकारी देते हुए कृषि विभाग उप निर्देशक डॉ डी पी गौतम ने बताया की खरीफ फसलों के बिजोकी मांग उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। सोमवार से जिला सोलन में खरीफ फसलों के बीजों की वितरण प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।साथ ही उन्होंने बताया की जिला सोलन में 1500 क्विंटल मक्की और 1000 क्विंटल चरी का बीज पहुंच चुका है । और बीज को जिला के सभी ब्लॉक में जल्द ही भेज दिया जायेगा जिसके बाद सोमवार से वितरण प्रणाली शुरू हो जायेगी । साथ ही किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी।