केवीके कंडाघाट में खुम्ब प्रशिक्षण शिविर संपन्न

 

कंडाघाट ( रमेश ठाकुर)
कृषि विज्ञान केंद्र में जायका परियोजना के सौजन्य से आयोजित पांच दिवसीय खुम्ब प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ ।इसमें स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
केवीके प्रभारी डॉ जितेंद्र चौहान और प्रशिक्षण समन्वयक डॉ आरती शुक्ला ने बताया कि बटन मशरूम , ढीगरी , शिटाके , फ्लेमुलिना, काला कंनचपडा दूधिया मशरूम उगाने की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई ।
प्रतिभागियों को खुंब निदेशालय की बीज प्रयोगशाला और कांशीपट्टा के प्रगतिशील खुम्ब उत्पादक अनील ठाकुर के फार्म हाउस का भ्रमण करवाया गया ।
योजनाओं के विषय में खुम्ब उत्पादक निशांत गाजटा ने कीड़ा जड़ी मशरूम उत्पादन की जानकारी दी । नाबार्ड के डीडीएम अशोक चौहान ने खुम्ब उत्पादन के लिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी । प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , बेग और खुम्ब का बीज वितरित किया गया ।