कोरोना…फिर डराने लगी मौतें

शिमला जिला में लगातार दूसरे दिन मरीज की डेथ, 181 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 900 के पार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
जिला शिमला में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ दो दिनों से मौत के मामले भी सामने आए है। बुधवार को फिर से एक व्यक्ति की मौत के साथ कोरोना के 190 नए मामले भी सामने आए है। इन नए मामलों के साथ ही जिला में कोविड का एक्टिव आंकड़ा 900 पार हो गया है। बुधवार को जिलाभर से लिए गए 1243 सैंपलों की हुई जांच के बाद 181 नए मामले और 90 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है।

जिला में कोविड के एक्टिव केस अब बढक़र 916 पहुंच गए है। जिलाभर से 1243 सैंपलों में से रैंडम एंटीजन टेस्टिंग के 958, आरटीपीसीआर के 272 और ट्रू नॉट के 13 सैंपल शामिल रहे। इसमें से 972 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 134 पॉजीटिव आए है तथा शेष पॉजीटिव मामले मंगलवार को लंबित सैंपलों की रिपोर्ट से आए है।

137 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकि है। जिला में अब तक 38,345 मामले कोविड के सामने आ चुके है, जिसमें से 36,705 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है, लेकिन 720 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।

सीएमओ शिमला डा.सुरेखा चौपड़ा ने कहा कि बुधवार को 1 मौत के साथ 181 मामले कोविड के प्रकाश में आए है, जबकि 140 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह कोविड को लेकर पूरी सावधानी बरतें और सरकार, प्रशासन व विभाग द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करें।

मास्क अवश्य पहने और हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोयें या सेनेटाइजर का प्रयोग करें, जबकि भीड़ भाड़ से बचें और अनावश्यक यात्रा न करें।