Agneepath scheme, playing with the youth, cherish the dream of joining the army: Sukhu

कोरोना काल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बिंदल की गई थी अध्यक्षी, आज दर – दर घूम कर दूसरों के लिए मांग रहे वोट

प्रदेश में चल रही चुनावी बेला में अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो चुकी है, प्रदेश में हो रहे चार उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले करते हुए दिखाई दे रही। अर्की में आज कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा के अर्की उपचुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल पर तीखे प्रहार किए हैं,उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और आज वे दर-दर भटक कर दूसरों के लिए वोट मांग रहे हैं।

● सीएम की प्रशासनिक क्षमता में कमी आर्डर करने और भी नहीं सुनते अधिकारी
सुक्खू ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए राजनीति करना चाहते हैं,और ऐसे लोग कांग्रेस में भी है जो सत्ता सुख प्राप्ति के लिए दल बदलते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला उस भाजपा से है जो झूठ की राजनीति प्रदेश में करती आ रही है,उन्होंने कहा कि सीएम की प्रशासनिक क्षमता में कमी है वह कहते हैं कि ऑर्डर करने पर भी अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सेवा भाव के साथ राजनीति करना चाहती है ताकि गांव का विकास हो गरीब गरीबी से ऊपर उठे और प्रदेश में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास हो।