सोलन का शामती बायपास जिसकी लम्बाई महज पांच किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है लेकिन यह कब पूरा होगा इसको लेकर अभी केवल क्यास ही लगाए जा रहे है | आप को बता दें कि यह बायपास बन जाता है तो सिरमौर से आने वाले वाहनों को शहर में आने की ज़रूरत नहीं होगी वह शहर के बाहर से ही रबोन बाय पास तक पहुंच पाएंगे जिसकी वजह से जहाँ उनका समय बचेगा और वहीँ शहर में भीड़ भाड़ भी कम हो जाएगी | लेकिन इस बायपास के निर्माण में सरकारी मशीनरी ने जो औचारिकताएँ पूरी करनी थी उस में बहुत समय जाया कर दिया | यही वजह रही कि महज पांच किलोमीटर का बायपास बीरबल की खिचड़ी से कम साबित नहीं हो रहा है | अब इस के निर्माण कार्यपर कोरोना की छाया भी पड़ चुकी है काम की अस्थिरता की वजह से लेबर यहाँ से पलायन कर चुकी है कुछ चंद मज़दूरों के सहारे ही अब इस बायपास का निर्माण कार्य चल रहा है |
अधिक जानकारी देते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविन्द्र कुमार ने बताया कि उनका विभाग इस रास्ते को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है | लेकिन लॉकडाऊन के चलते निर्माण कार्य में जुटे मज़दूर यहाँ से पलायन कर चुके है मज़दूर मिल नहीं रहे है | इस लिए कुछ मज़दूरों के माध्यम से ही निर्माण कार्य किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि बायपास में आने वाले छोटे ब्रिज को बनाने की प्रक्रिया जारी है और उन्हें उम्मीद है कि मार्च 2021 तक बायपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और हिमाचल की जनता इसका लाभ उठा पाएगी |