लंबागांव –जयसिंहपुर उपमंडल को एक बार फिर झटका लगा, जब जिला कांगड़ा में कोविड -19 के शनिवार को नए मामले सामने आने पर इसी उपमंडल के लंबागांव का 58 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला । यह व्यक्ति गुरुग्राम से अपने गांव के लिए निकला था व प्रशासन ने इसे कांगड़ा में क्वारंटाइन किया था। 28 मई को ही युवक यहां पहुंचा था व अभी अपने घर नहीं गया था। इससे पहले भी उपमंडल से इसी गांव के अन्य तीन लोग भी कोविड-19 से संक्रमित निकले थे, जो कि महाराष्ट्र से आए थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से एक के बाद एक मरीज उपमंडल से सामने आ रहे हैं ओर संयोग ही समझें कि बार-बार एक ही क्षेत्र या गांव से आने पर लोग डर के मारे सहम जा रहे हैं, जबकि यह सभी व्यक्ति अलग-अलग जगहों से आए हैं व अभी अपने परिवार से भी नहीं मिले थे, मगर बार-बार उपमंडल व एक ही गांव का नाम आने से यह डर का माहौल बन रहा है। उपमंडल अधिकारी नागरिक विक्रम महाजन ने क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर सुनाते हुए कहा कि जिन 23 लोगों के सैंपल तीन दिन पहले क्वारंटाइन सेंटर आलमपुर में लिए गए थे वे सभी नेगेटिव आए हैं व उन्हें शनिवार को घर भी भेज दिया गया। यह सभी रेड जोन वाले क्षेत्रों से अपने घरों को निकले थे इनमें से दस लोग हवाई मार्ग से गगल व बाकी सड़क मार्ग से आए थे, जिन्हें प्रशासन ने यहां रोके रखा था। श्री महाजन ने कहा कि अभी भी बाहरी प्रदेशों से जनता अपने घरों को आ रही हैं, जिन्हें आलमपुर व पोलिटेक्नीक कालेज तलबाड़ सेंटरों में रखा जा रहा है। कोविड-19 के टेस्ट करवाने के उपरांत घर भेजकर उन्हें होम क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से भी बचा जा सके।
2020-05-31