If the third wave does not come, business is expected to return on track: Three wheeler driver

क्या ऑटो में ही आएगा कोरोना और क्या सभी बसें है कोरोना प्रूफ : अध्यक्ष दिनेश शर्मा

सोलन में  जिला प्रशासन द्वारा ऑटो चलाने के आदेश तो दे दिए गए है लेकिन उन्हें यह निर्देश भी दिए गए है कि वह ऑटो में दो ही सवारियां बिठा सकते है और जो सवारियां उनके ऑटो में बैठेंगी उनका नाम पता वह नोट भी करेंगी | उन्हें यह चेतावनी भी दी है कि अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | ऑटो चालक सभी इन नियमो की पालना कर रहे थे लेकिन जब से बसों को 100 प्रतिशत क्षमता पर चलाने के आदेश दिए गए है ऑटो चालक अपने को ढगा सा महसूस कर रहे है | उनका मानना है कि अगर बसों को पूरी क्षमता पर चलाने की अनुमति मिल सकती है तो उनके ऑटो चालकों को क्यों नहीं मिल सकती उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दोगली निति से चल रही है और  वह अपने खाली खजाने भरना चाहती है जिसके लिए वह नियमों का सहारा ले रही है | 

AMIT THAKUR AUTO OPERATOR


   अधिक जानकारी देते हुए सोलन ऑटो रिक्शा  यूनियन के अध्यक्ष दिनेश  शर्मा और ऑटो चालक  अमित ठाकुर  ने कहा कि जब उन्हें ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान की गई थी तब डीज़ल का  रेट 61 रूपये था जो बढ़ कर अब 73 रूपये हो चुका  है | लेकिन उन्हें ऑटो का किराया बढ़ाने की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऑटो चालकों से सौतेला व्यवहार कर रही है  क्योंकि बसों को 100 प्रतिशत क्षमता पर चलाया जा रहा है वहीँ  ऑटो में केवल दो ही सवारियां बैठाने के आदेश दिए गए है जो सरासर गलत है जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि  केवल ऑटो में बैठने से ही कोरोना फ़ैल रहा है बसों में बैठने से नहीं होगा | उन्होंने कहा कि बसों में कोई भी ब्यौरा परिचालक नहीं लिख रहा है लेकिन ऑटो चालकों को ब्यौरा लिखने के सख्त आदेश दिए गए है और पुलिस उनका हर मोड़ पर चलान कर रही है जिसके चलते वह बेहद आहत है |