क्रिकेट के अलावा बॉक्सिंग के 4 गोल्ड दांव पर, भारत के 50 मेडल होंगे पूरे! 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 13 गोल्ड सहित 40 मेडल जीते हैं. आज 10 से अधिक मेडल मिल सकते हैं. यानी भारत आज 50 मेडल तक पहुंच सकता है. सबसे अधिक नजर बॉक्सर्स पर होगी.

बर्मिंघम. कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) भारत आज 50 मेडल तक पहुंच सकता है. बर्मिंघम में अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड सहित 40 मेडल जीते हैं. इसमें 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है. आज महिला क्रिकेट का फाइनल होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया यहां आमने-सामने होंगे. सभी फैंस यहां गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बॉक्सिंग की बात करें तो अमित पंघाल और निकहत जरीन सहित 4 खिलाड़ी आज गोल्ड के मुकाबले में उतरेंगे. वहीं टेबल टेनिस में भी 2 गोल्ड मिल सकता है. पुरुष और महिला जैवलिन थ्रो इवेंट पर भी सभी की निगाहें होंगी. आज का शेड्यूल इस प्रकार है: