173 youths join BJP, Congress workers are also maintaining contacts: Purshottam Guleria

खादी ग्राम बोर्ड के अध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया  ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित 

आरोग्य भारती ने सम्माहन समाहरोह का  आयोजन  किया गया |  समाहरोह में    खादी ग्राम बोर्ड के अध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया    बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए |  कार्यक्रम के दौरान  विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स को इस कार्यक्रम  के दौरान  सम्मानित किया गया | आरोग्य भारती द्वारा इस संकट काल में कोरोना से बचाव के बारे में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई | वहीँ उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया |  इस मौके पर शरीर को कैसे स्वास्थ्य रखा जा सकता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है इसको लेकर भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया | 


  खादी ग्राम बोर्ड के अध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया  नेकहा कि कोरोना  संक्रमण  से बचाने का एक मात्र उपाय है कि सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें | अगर हम नियमों की पालना करते है तो हम अपने साथ साथ समाज को भी स्वास्थ्य रख सकते हैं | उन्होंने बताया कि काढ़े से हम अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते है | उन्होंने यह भी कहा कि आज उनके द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया गया जो  कोविड  के इस संकट में लोगों की सुरक्षा के लिए अपना जीवन तक दाव पर लगा रहे है और दिन रात लोगों की सुरक्षा के लिए अपने घरों से निकला कर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे है जो बेहद हर्ष का विषय है |