मनोरंजन के लिए इंसानों ने कई तरीके अपनाए हैं. कुछ तरीकों को लोग पसंद करते हैं तो कुछ अच्छे और रोमांचक तो होते हैं, लेकिन साथ ही खतरनाक भी होते हैं. सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से अमेरिका के एक अम्यूजमेंट पार्क में खुलने जा रहे सबसे बड़े स्लाइड की चर्चा थी. लेकिन अब खबर है कि ये स्लाइड खुलने के थोड़ी देर बाद ही बंद करवा दिया गया. दरअसल, इससे फिसलते हुए बच्चे हवा में उछाल जा रहे थे. इसके बाद बड़ी जोर से वापस नीचे गिर रहे थे. बच्चों को चोट लगने का खतरा देख इसे झट से बंद कर दिया गया.
बच्चों के इस स्लाइड को ओपनिंग के मात्र चार घंटे बाद ही बंद कर दिया गया. ये काफी खतरनाक था. खुद पार्क के अधिकारियों को अंदाजा नहीं था कि इससे फिसलना इतना खतरनाक हो जाएगा. जैसे ही इसकी ओपनिंग हुई, और बच्चे इससे फिसलने लगे. एक के बाद एक वो गोली की तरह दागे जाते नजर आने लगे. हवा में उछलते इन बच्चों को देखकर पेरेंट्स सहित पार्क के अधिकारी भी घबरा गए. इसके बाद सिर्फ चार घंटे में ही इसे तुरंत बंद कर दिया गया
