किस्मत भी इंसान के साथ कई बार ऐसे मज़ाक करती है कि वो सपनों की ऊंची इमारत बनाता भी है और कुछ ही देर में उसे टूटता भी देखता है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक मजदूर के साथ भी किस्मत ने ऐसा ही एक मजाक किया है. ये मजदूर रातों-रात अमीर हो गया. अमीर भी कोई ऐसा वैसा नहीं, बल्कि खरबपति. जी हां इस शख्स के खाते में अचानक से 31 अरब रुपये आ गए.
बैंक में आए 31 अरब
किस्मत ने ये मेहरबानी दिखाई है उत्तर प्रदेश, कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी बिहारीलाल पर. बिहारी लाल अपनी आजीविका के लिए ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं. उनके खाते में अचानक से दो बार में करीब 31 अरब से ज्यादा का रुपये आ जाना किसी अनदेखे सपने के सच हो जाने जैसा है. एक मामूली मजदूर के खाते में अचानक से इतनी बड़ी रकम आ गई कि वह हैरान रह गया और डर के मारे बैंक से घर लौट आया. इस बात की जानकारी जिसे भी मिली उसकी आंखें हैरानी से फैल गईं. बता दें कि मजदूर बिहारीलाल का खाता बैंक ऑफ इंडिया बैंक में था.
दो बार में जमा हुई रकम
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मजदूर बिहारी लाल कुछ पैसे निकालने के लिए गांव में स्थित बैंक के मिनी ब्रांच गया. अपना खाता नंबर कैशियर को नोट करवाते ही जो सामने आया उसे देख बिहारीलाल और मिनी बैंक कार्यकर्ता दोनों सन्न रह गया. पहली बार में तो बैंक कर्मी पूरी रकम को ठीक से पढ़ भी नहीं पाए. दूसरी बार गिनने पर पता चला कि बिहारी लाल के 31 जुलाई तक की स्टेटमेंट में कुल 27 खरब 78 करोड़ 58 लाख 13 हजार 894 रुपये की राशि दिख रही थी. इसके बाद जब स्टेटमेंट को 1 अगस्त 2022 की तारीख तक बढ़ा कर देखा गया तो पैसा करीब 4 खरब बढ़ गया था.
ऐसे में मजदूर बिहारी लाल के एकाउंट में कुल 31 खरब 74 करोड़ 95 लाख 5 हजार 625 रुपये आ गए थे. रकम इतनी ज्यादा थी कि बिहारीलाल बुरी तरह डर गए और वापस अपने घर चले आए. कमालपुर गांव के इस बैंक में प्राइवेट तौर पर काम करने वाले विमलेश नाम के पास बिहारीलाल अपने निजी कार्य के पैसे निकलवाने गए थे. यहीं उन्हें अपने खाते में अरबों रुपए आने की जानकारी मिली. प्राइवेट मिनी बैंक कर्मी विमलेश ने बिहारीलाल को बैंक जाने की राय दी जिसके बाद बिहारीलाल वहां गए लेकिन बैंक की भीड़ देखकर वापस लौट आए.
खाते में निकले मात्र 129 रुपये
इस मामले में प्राइवेट मिनी बैंक कर्मी विमलेश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस घटना की जानकारी बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को दी जा चुकी है और उन्होंने इस पूरे मामले की पड़ताल कर ली है. बैंक द्वारा बताया गया कि ये पूरा मामला तकनीकी समस्याओं के कारण हुआ है. तकनीकी समस्या के कारण ही इस तरह का ट्रांजैक्शन का एरर आ रहा है. वैसे तो बैंक ने अपनी तरफ से मामला को क्लियर करते हुए कह दिया है कि जल्द ही ये पता लगा लिया जाएगा कि ये ट्रांजैक्शन एरर क्यों आ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ मजदूर बिहारीलाल अभी भी इसी भ्रम में हैं कि उनके खाते में अरबों रुपए आ चुके हैं. मीडिया के अनुसार वह पूरे गांव में अपने अरबपति बनने की खबर फैला रहे हैं. वहीं बैंक कर्मी ने बताया है कि मजदूर बिहारी लाल के खाते में महज 129 रुपये ही हैं.