गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76 वे स्वतंत्रता दिवस की धूम

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 15 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सभी भारतवासियों को देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए बलिदानों को याद करवाने के लिए मनाया जा रहा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रबंधक कमेटी की सदस्या श्रीमती दीपिका गर्ग द्वारा ध्वजारोहण से किया गया, उन्होंने झंडे को सलामी तथा सभी को आज़ादी दिवस की बधाई दी ।

मार्चपास्ट के बाद कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे मंगल पांडे, झांसी की रानी , तात्या टोपे, डांडी मार्च,नॉन कोऑपरेशन , चोरी चोरा, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति आदि जिसमें सन 1857 से लेकर आज तक की घटनाओं का विवरण नृत्य और ड्रामा द्वारा दिखाया गया और कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों भूमिका निभाई, जिसमे कक्षा दूसरी के सुभाष चंद्र बोस बने एकाक्ष रोंटा को उप प्रधानाचार्या महोदया द्वारा 200 रुपये इनाम स्वरूप दिए गए ।

सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुतियाँ दीं । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सुनीता ठाकुर तथा श्रीमती दीपिका गर्ग ने विद्यार्थियों को आज़ादी का महत्व बताया और उसे संभाल कर रखने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का समापन चॉक्लेट वितरण द्वारा किया गया ।