हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सड़क हादसे में एक शख्स घायल हो गया। उसका बेटा सड़क पर वाहन चालकों से मदद मांगता रहा, लेकिन कोई नहीं रुका। समय पर इलाज ने मिलते से उसके पिता की मौत हो गई।
कई वाहन चालकों को रोकने का किया प्रयास
दीपक ने पिता को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई वाहन चालकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं रुका। दीपक करीब 50 मीटर दूर तक दौड़कर बस अड्डे के निकट वाहन लेने के लिए गए। वह लौटे तो पता चला कि बांकेलाल को पुलिस सरकारी अस्पताल में ले गई है, जहां नाजुक हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। दिल्ली ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कंधे पर ले जाने का किया प्रयास
दीपक ने सबसे पहले घायल पिता को कंधे पर उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पेट्रोल पंप के सामने वाला कट बंद था, साथ ही पेट्रोल पंप के सामने बल्लभगढ़ नैशनल हाइवे का पुल बना हुआ है। रात में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक थी, इस कारण दीपक पिता को अस्पताल नहीं ले जा सके।