हिमाचल के चंबा में भारी बारिश के चलते सलूणी हिमगिरि रोड (शुक्राह) पर मढ़ी नाले का पुल बह गया है। सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश ने सलूणी, चुराह उपमंडल में जमकर कहर मचाया है। सलूणी हिमगिरि रोड (शुक्राह) पर मढ़ी नाले का पुल बह गया है। सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
ग्राम पंचायत (कुठेड बुधोड़ा) के गांव प्रितमास में भारी बारिश से मक्की की फसल बर्बाद हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर विभागीय टीमें और लेबर भेज दी गई है। उधर, लाहौल की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं।