सोलन अस्पताल में कोरोना पॉजिटव महिला आने के बाद उसके सम्पर्क में आए चिकित्स्क समेत 31 कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया था | वहीँ एहतियातन सोलन के अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम भी सील कर दिया गया था | स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी के टैस्ट करवाए गए थे | स्वास्थ्य विभाग इन सभी की रिपोर्ट्स को लेकर बेहद चिंतत था क्योंकि अगर इनमे से किसी की भी रिपोर्ट अगर पॉजिटव आ जाती तो सोलन वासियों के लिए खतरे की घंटी साबित होती लेकिन सुखद बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है |
अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन अस्पताल में सभी चिकित्स्कों और कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है | इस लिए कल अस्पताल में सील किए गए वार्डों को सैनेटाईज़ किया जाएगा और सोमवार से पहले की तरह अस्पताल में कार्य चलेगा | उन्होंने बताया कि पिछले कल सोलन में 69 मामले कोरोना पॉजिटव के आए थे जो नालागढ़ क्षेत्र के थे | जिसमे से कुछ निजी उद्योगों के कर्मचारी है तो कुछ आस पास के क्षेत्रों से आए हैं | उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण ज़्यादा मत फैले |