Corona 24 positive cases came together in Nursing College of Solan

चिकन शॉप का मालिक कोरोना पॉज़िटव  आने पर  बिजली बोर्ड का कार्यालय क्यों हुआ बंद ?       

उसके बाद बिजली बोर्ड के कार्यालय को एहतियातन बंद करवा दिया गया | मिली जानकारी  के अनुसार  चिकन शॉप के व्यक्ति जो कोरोना पॉज़िटिव आए हैं वह बिजली बोर्ड के कार्यालय मे भी अपनी काम से गए थे और वह वहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों से भी काम के सिलसिले मे मिले थे |

जब इस बात की जानकारी कार्यालय के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत एहतियातन सेल्फ क्वारंटीन होने का फैसला लिया | फिलहाल कार्यालय को बंद कर दिया गया है | बताया जा रहा है कि यह कार्यालय करीबन चार से पाँच दिनों के लिए बंद रहेगा ओर एहतियातन सभी कदम उठाए जाएंगे | यह जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी राकेश कुमार ने मीडिया को दी |

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने चिकन शॉप का बिजली का कनैक्शन काटा था | जिसके चलते चिकन शॉप का व्यक्ति बिजली बोर्ड के कार्यालय में कनेक्शन को फिर से जुड़वाने के लिए आया था | जिसके चलते जहाँ उस व्यक्ति ने फाइल  भी जमा करवाई और आवश्यक फीस भी जमा की | इस दौरान कई बोर्ड कर्मी इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए और यही कारण रहा कि बिजली बोर्ड का कार्यालय एहतियातन बंद कर दिया है और सभी को होम क्वारंटीन होने के लिए निर्देश दिए है ताकि कोरोना का संक्रमण न फ़ैल सके |